December 22, 2024
Our Chairman Ishwar Chander's visit to Anni, Himachal Pradesh

On 15th June 2024, our Chairman Ishwar Chander was travelling to Anni, Himachal Pradesh. During his visit, he saw a family facing difficulties. Chairman Ishwar Chander immediately provided help and support, ensuring that they could get electricity supply. He got in touch with the local administration to resolve their issues.

During the return journey, Chairman Ishwar Chander witnessed a forest fire in Anni. Deeply disturbed by this, he recorded the scene and highlighted the gravity of the situation, saying, “The forest is on fire and the administration is sleeping.” Despite the lack of initial response, Chairman Ishwar Chander and his team immediately took action. They coordinated with the local authorities and worked hard to extinguish the fire, demonstrating their dedication to environmental conservation and service to the community.

This visit underlines Chairman Ishwar Chander’s commitment to helping the needy and protecting nature. The video documenting these incidents shows the prompt and effective response by Chairman Ishwar Chander and his team.

Leading with Purpose: The Dual Mission of Our President

Our President, Ishwar Chander, exemplifies leadership and dedication through his dual roles. Not only does he passionately lead the IC Environment Protection and Anti-Corruption Foundation, but he also helms Bhole Shankar Enterprises Private Limited, a thriving IT company. His commitment to both social causes and technological advancement reflects his holistic vision for a better future.

Through the NGO, President Chander focuses on environmental stewardship and anti-corruption initiatives, striving to create a cleaner, more ethical society. Meanwhile, his IT company pioneers innovative solutions, driving progress and efficiency in the tech world. Balancing these responsibilities, he proves that with determination and vision, one can make significant contributions across diverse fields. His work inspires many, showing that it’s possible to blend business acumen with social responsibility, all while making a profound impact on society.

सभी भारतवासियों को मेरा नमस्कार

मेरे प्यारे देशवासियों जैसे की आप देख ही रहे है मई का महीना ख़त्म होने जा रहा है और गर्मी इतनी ज़्यादा हो चुकी है जिसकी कोई सीमा नहीं है ।कुछ राज्य में तापमान 50 डिग्री से ज़्यादा पहुँच चुका है और इस समय मैं देवभूमि हिमाचल में हूँ और अपनी संस्था के लोगो के साथ जंगलों का निरीक्षण कर रहा हूँ । मेरे प्यारे देशवासियों मैं आपका ध्यान प्रकृति की तरफ़ आकर्षित करना चाहता हूँ और ये बताना चाहता हूँ की हम इस तापमान को कम कर सकते है अगर हम ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधे लगाते है । इन्सान इतना मतलबी हो चुका है कि वो जिस जगह पर रहता है वो उस छोटी सी जगह को ही सिर्फ़ अपना मानता है।मेरे प्यारे देशवासियों अगर हम पेड़ – पौधों का रोपण नहीं करेंगे तो आने वाले समय में पानी की समस्या और ज़्यादा बड़ जाएगी । जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है ये जानने के बाद भी हम लोग पेड़ – पौधों का रोपण नहीं करते है ।

हर साल जंगलों में आग लगती है लेकिन उसको बुझाने के लिये कोई नहीं आता है बल्कि जनता सरकार पर निर्भर रहती है बल्कि ऐसे में ख़ुद भी आगे आना चाहिए । लाखों पेड़ – पौधे जल जाते है और ना जाने कितनी जीव हत्या होती है।

मेरे प्यारे देशवासियों हम इस विकास की दौड़ में इतने अन्धे हो चुके है कि हम ये भूल चुके है की प्रकृति अगर अपना असली रूप दिखाएगी तो न जाने कितनी बुरी हालत हो जाएगी । जंगलों को काट – काट कर इन्सान आज अपनी सुख सुविधा के लिए जो बड़े – बड़े बँगले बना रहे है उनको ये नहीं पता कि प्रकृति ने अगर अपना असली रूप दिखाया तो सब एक मिनट में मिट्टी में मिल जाएगा ।

मेरे प्यारे देशवासियों हर साल गर्मियों में जंगलों में आग लगती है और लाखों पेड़ – पौधे जल कर राख हो जाते है । एक पेड़ को तैयार होने में कम से कम 15 से 20 साल का समय लग जाता है और फिर पता चलता है कि जंगलों में आग लग गई है और जंगल राख हो चुके है । मेरे प्यारे देशवासियों अगर यही आग हमारे सेब के बाग़ीचे में लग जाये तो हम आधी रात को भी इसको बुझा देते है और अगर यही आग जंगलों में लगती है तो कोई बुझाने के लिये कोई नहीं आता बल्कि सरकार के ऊपर निर्भर रहते है । इसके पीछे का कारण सिर्फ़ यही है कि इन्सान इतना मतलबी हो चुका है कि वो जिस स्थान पर रहता है वो उस ज़मीन के टुकड़े को सिर्फ़ अपना मानता है और ये एक कड़वी सचाई है ।

मेरे प्यारे देशवासियों मैं आपको सिर्फ़ इतना बताना चाहता हूँ की जिन पेड़ – पौधों की वजह से हमे जल मिलता है हवा मिलती है और अच्छी ऑक्सीजन मिलती है घर बनाने के लिए लकड़ी मिलती है और ना जाने कितनी चीजे मिलती है उसी जंगल को बचाने के लिए हमारे देश की जनता कुछ नहीं करती है सिर्फ़ सरकार के ऊपर निर्भर रहती है बल्कि हमे ख़ुद भी आगे आना होगा । इन्सान ये भूल चुका है कि जिस लकड़ी में उसका ख़ुद का अंतिम संस्कार होता है और मोक्ष प्राप्त होता है उसी लकड़ी के पेड़ को आज इन्सान बर्बाद करने में लगा है ।

हिमाचल प्रदेश की आबादी 70 लाख से ज्यादा है और एक व्यक्ति जिसके पास अपनी 20 फीट जगह है, अगर वह आज सिर्फ एक पेड़ लगाता है, तो सीधे 70 लाख पेड़ उगेंगे और अगली गर्मियों में तापमान 25 डिग्री होगा और बारिश होगी अधिक और पीने के पानी के प्राकृतिक स्तोत्र भी फिर से चालू होगे।

केक/कपड़े/बाइक पर हजारों खर्च होते हैं। लेकिन आज थोड़ा सोचो यदि कहीं से हम एक पौधा ले आते है और उसे लगाते हैं वो अगली पीढ़ी के लिये अभी से एक सकारात्मक पहल होगी *मिशन ग्रीन हिमाचल प्रदेश *जो हमारे ग्रुप के सच्चे सिपाही हैं तो आप कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं, मंदिर प्रांगण में, सार्वजनिक जगह पर और उस पौधे को बड़ा पौधा बनाने मैं अपना सहयोग दे।

 

पेड़ लगाओ,सृष्टि बचाओ,हिमाचल प्रदेश देश मे पहले नंबर पर लाना है
मेरे प्यारे देशवासियों 5 जून को पर्यावरण दिवस है और इस बात को भूल मत जाना कि हमे इस दिन ज़्यादा से ज़्यादा पौधा रोपण करना है और हिंदुस्तान को दुनिया का सबसे सुन्दर और प्रदूषण मुक्त देश बनाना है ।
Note : मेरे प्यारे देशवासियों किसी भी जगह पर आपको लगता है कि प्रकृति को अगर कोई नुक़सान पहुँचा रहा है तो आप हमारे पेज पर शिकायत दर्ज करवा सकते है इसके लिये हम कड़े से कड़े कदम उठायेंगे और क़ानूनी कार्यवाही करेंगे ।

जय हिन्द , जय भारत 🙏
अध्यक्ष : ईश्वर चन्द्र

Share Your Stories with Us

If you wish to update your blog or post on our website, we invite you to connect with us. Simply fill out the form provided to send a message to our President, Ishwar Chander. Your contributions are valuable to us, and we look forward to featuring your stories, experiences, and insights on our platform. Join us in spreading knowledge, awareness, and inspiration within our community

Send us a Message